प्रचार, खाद्यान्न सामग्री व पटाखा पर देवी-देवताओं की फोटो लगाने पर कार्यवाही होः अजय पाण्डेय


शासन-प्रशासन गम्भीर नहीं हुआ तो आन्दोलन करने को बाध्य होगा अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद
जौनपुर। देवी-देवताओं की फोटो किसी भी इश्तहार, अखबार या खाद्यान्न सामग्री, पटाखा आदि पर पाया जायेगा तो छपवाने वाले के विरुद्ध कार्यवाही कराने को लेकर अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद सामने आयेगा। सनातनी हिन्दू देवी-देवताओं की फोटो लगाकर सनातन धर्म को नीचा दिखाने का कार्य करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। देवी-देवताओं की आस्था का केंद्र मंदिर है या घरों में पूजा स्थल है। उसके अलावा यदि किसी के साइन बोर्ड, अखबार, इश्तिहार पर फोटो लगाया गया तो उन्हें सनातन विरोधी माना जायेगा। उक्त बातें अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष अजय पाण्डेय ने प्रेस को जारी एक बयान में कही। उन्होंने कहा कि आस्था वालों के लिये सनातन धर्म एक आस्था है। आस्था का केंद्र मंदिर शिवालय है। उन पर यदि किसी भी प्रकार की टिप्पणी करें। श्री पाण्डेय ने कहा कि असंवैधानिक तरीके से फोटो लगाकर लोग अपना वर्चस्व बनाने जैसी छोटी मानसिकता को प्रदर्शित करते एवं कराते हैं परंतु कार्य का समय समाप्त होने के पश्चात वह रद्द होने के बाद उन तस्वीरों को कूड़ा के ढेरों में पाया जाता है। यह सनातन धर्म के साथ सरासर अन्याय है। इस पर हम सरकार का ध्यान भी आकृष्ट कराना चाहेंगे कि इसके लिए एक ऐसा कानून बनाया जाय कि किसी देवी-देवता का चित्र पूजास्थलों के अलावा किसी भी स्थानों में पाया जाएगा तो इस तरह के कृत्य करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। अन्त में श्री पाण्डेय ने कहा कि हम आज अपने जौनपुर से अपनी आवाज उत्तर प्रदेश सरकार तक पहुंचाना चाह रहे हैं। यदि उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई तो हम इसे राष्ट्रव्यापी आंदोलन का रूप देंगे। लोकतांत्रिक तरीकों से भारत सरकार को ज्ञापन सौंप करके आंदोलन करने पर विचार करेंगे।

Post a Comment

0 Comments