जौनपुर। वाराणसी से प्रकाशित एक हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के जिला अभिकर्ता एवं किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य अंजू पाठक के पुत्र हिमांशु पाठक का सोमवार को निधन हो गया। नगर के मछरहट्टा निवासी लगभग 37 वर्षीय श्री पाठक पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। चिकित्सक की लापरवाही से वह लीवर की समस्या से जूझ रहे थे। इधर कई दिनों से बीएचयू में भर्ती कराये गये थे जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली। 5 वर्ष पहले उनकी शादी हुई थी जिनको मात्र एक पुत्री है। वहीं उनके पिता रज्जन पाठक की कई सालों पहले घर में ही हत्या कर दी गयी। उनकी एक बहन है जिसकी इस वर्ष फरवरी माह में शादी हो गयी। उनका अंतिम संस्कार नगर से सटे राम घाट पर हुआ जहां मुखाग्नि उनकी माता अंजू पाठक ने दिया। यह दृश्य देखकर उपस्थित सभी लोगों की आंखें नम हो गयीं।
0 Comments