चौकियां धाम पहुंचे डीएम ने सुन्दरीकरण व निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

चौकियां धाम, जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष वर्मा, ज्वाइन मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल, मुख्य विकास अधिकारी शीलम साई तेजा ने शीतला चौकियां धाम में दीन दयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के अंतर्गत में 3 करोड़ 44 लाख रूपये की लागत से हो रहे सुंदरीकरण व निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर के बगल में स्थित पवित्र कुण्ड में लगने वाले डबल टीपी वाटर, फिल्टर प्लाण्ट, सीढ़ियों पर लगी रंग-बिरंगी बंद पड़ी लाइट व कुण्ड के चारों तरफ लगने वाले स्टील रेलिंग कार्य एक महीने के अन्दर पूर्ण करने का आदेश ठेकेदार को दिया। इस दौरान 3 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी अधूरे पड़े सुन्दरीकरण कार्य के प्रति ठेकेदार की लापरवाही वह वह काफी नाराज दिखे। जिलाधिकारी ने एक महीने के अन्दर सभी कार्य पूर्ण करने की हिदायत ठेकेदार अजय यादव को दिया। समय के अन्दर कार्य पूर्ण न होने पर कड़ी कार्यवाही का आदेश भी दिया। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि मन्दिर परिसर में लगे त्रिभुजाकार टीन शेड से बारिश के दौरान पानी अगल-बगल के दुकान में गिर रहा है। इस पर ज्वाइन मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल ने इसे दुरुस्त करने का आदेश दिया। इस मौके पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संतोष मिश्रा, मां शीतला कार्यसमिति के अध्यक्ष विनय त्रिपाठी, मन्दिर प्रबंधक अजय पण्डा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। इस दौरान नगर पालिका के ईओ संतोष मिश्र बताया कि डब्ल्यूटीपी लग गया है। बस चालू करना है। सुलभ शौचालय एक माह में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि फौव्वारा किसी कार्यक्रम में ही चलाया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments