सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष संजय सिंह के संयोजन में अपराधियों व वांछित अभियुक्तों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अनुक्रम में गैंगरेप में वांछित दो अभियुक्तों के साथ ही दुराचार व पाक्सो एक्ट में निरुद्ध आरोपी को गिरफ्तार करने में सरपतहां पुलिस को कामयाबी मिली है। गौरतलब है कि गैंगरेप की घटना में निरुद्ध तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी थी। अन्य वांछित अभियुक्त की तलाश में चक्रमण कर रही पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सच्चिदानंद व हेड कांस्टेबल छट्ठू यादव तथा अमित सिंह के साथ थाना क्षेत्र के बरबसपुर तिराहे के पास से गैंगरेप के अन्य दो आरोपी थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी भोला हरिजन उर्फ इन्द्रेश पुत्र राम कुमार व सौरभ सिंह पुत्र वीरेन्द्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया। दूसरी तरफ थानाध्यक्ष संजय सिंह मय हमराह कांस्टेबल शिजाउद्दीन शेख व अरूण मौर्य के साथ धारा 376, 452, 506 व 3/4 पाक्सो एक्ट में वांछित रेहान उर्फ शोएब उर्फ तस्लीम खान पुत्र कलीम को सुइथाकला ब्लाक की तरफ जाने वाली सड़क के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने प्रकरण में आवश्यक विधिक कार्यवाही करते गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को चालान न्यायालय भेज दिया।
0 Comments