केराकत के आकाश गुप्ता को एलआईसी के चेयरमैन ने किया सम्मानित



केराकत, जौनपुर। भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा केराकत के युवा अभिकर्ता आकाश गुप्ता को उनकी उपलब्धियों के कारण बीमा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर उनको भारतीय जीवन बीमा निगम के नेशनल हेड चेयरपर्सन एमआर कुमार ने सम्मानित किया।  उत्तर मध्य क्षेत्र के सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अभिकर्ताओं का महासम्मेलन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित हुआ जहां उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के कुल 22 मण्डलों के अभिकर्ताओं को सम्मानित किया गया। केराकत शाखा से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर आकाश गुप्ता को राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय जीवन बीमा निगम के चेयरमैन ने सम्मानित किया। विदित हो कि आकाश गुप्ता अपने क्षेत्र में ही नहीं, अपितु अपने आस-पास के क्षेत्रों में भी बीमा सेवा में अपना एक मुकाम हासिल कर चुके हैं। जीवन बीमा के साथ यह सामाजिक कार्यों में भी लोगों की सेवा करते हैं। यह केराकत क्षेत्र में बेस्ट अभिकर्ता के रूप में जाने जाते हैं। बताते चलें कि आकाश एक सुशिक्षित एवं प्रशिक्षित अभिकर्ताओं में से एक हैं। इंश्योरेंस एक्सपर्ट, लीगल आस्पेक्ट, बेसिक कोर्स आफ इंश्योरेंस, एडवांस कोर्स आफ इंश्योरेंस करने वाले आकाश कई अवार्ड से सम्मानित किये जा चुके हैं। अभी गत वित्तीय वर्ष में इनको शतकवीर, बीमावीर, मोस्ट अवार्डेड एडवाइजर एवं शाखा का नम्बर वन डिजिटल एडवाइजर का खिताब भी हासिल हुआ है। इस बाबत पूछे जाने पर आकाश गुप्ता ने इसका श्रेय शाखा प्रबंधक अखिलेश श्रीवास्तव, सहायक शाखा प्रबंधक आदिल मसूद, विकास अधिकारी बनारसी यादव सहित अपने परिवार को दिया है।

Post a Comment

0 Comments