गौराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय कस्बा स्थित पुलिस चौकी पर रविवार को मोहर्रम व नागपंचमी को लेकर शान्ति समिति की बैठक क्षेत्राधिकारी केराकत गौरव शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूर्व में जैसे त्योहार मनाया जा रहा था, वैसे ही मनाया जायेगा। किसी भी प्रकार की नई परम्परा नहीं शुरू की जायेगी। श्री शर्मा ने कहा कि मोहर्रम के जुलूस में किसी भी शस्त्र का प्रयोग नहीं होगा। इसी क्रम में थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने सभी से त्योहारों को आपसी सौहार्द के साथ मनाते हुये शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील किया। इस अवसर पर कस्बा चौकी इंचार्ज आशीष पाण्डेय, व्यापार मण्डल अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह, महामंत्री मोहम्मद इकराम अंसारी, सुजीत जायसवाल, अजय शर्मा, अतीकुर्रहमान, आसिफ सिद्दीकी, कैसर रिजवी, धर्मेन्द्र जायसवाल, अजय प्रजापति, नजमी अरशद, जमालुद्दीन अंसारी, संग्राम यादव, अमीक अंसारी, हैदर अब्बास सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
0 Comments