कृमि से छुटकारा, सेहतमंद भविष्य हमारा"

जिलाधिकारी जौनपुर मनीष कुमार वर्मा व मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० जी०एस०बी०लक्ष्मी के नेतृत्व में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत कोविड-19 अनुकूल व्यवहारों का पालन करते हुए 1-19 साल के सभी बच्चो / किशोरों/किशोरियों को कृमि नियंत्रण की दवाई(एल्बेंडाजोल)सभी स्कूल,आंगनवाड़ी केंद्रों पर निशुल्क खिलाई जाएगी। गैर -पंजीकृत और स्कूल ना जाने वाले बच्चों को भी यह दवाई नजदीकी आंगनवाडी केंद्र में खिलवाने हेतु अभियान चलाया गया। उसी क्रम में 
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम-  के अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय हकारीपुर में छात्रों को  एल्बेंडाजोल,आयरन एव फोलिक एसिड की दवा दी गई। तथा कृमि संक्रमण की रोकथाम व बचाव हेतु जानकारी दी गई।  प्रधनाध्यापिका श्रीमती साधना देवी ने छात्रों को बताया की खुले में शौच न करे हमेशा शौचालय का प्रयोग करे,आस-पास सफाई रखे, साफ पनि से फल व सब्जियां धोये,हमेशा साफ पानी पिये। खाने को ढक कर रखे,नाखून साफ और छोटे रखे,जूट/चप्पल पहने,अपने हाथ साबुन से धोए, विशेषकर खाने से पहले और शौच जाने के बाद।

Post a Comment

0 Comments