आज 21जुलाई को जौनपुर से गए 27हज यात्रियों मे से आज पहला दल जौनपुर पहुंचा जिनका लोगो ने फूल माला पहना कर स्वागत करते हुए हज की मुबारकबाद दी और सकुशल वतन वापसी पर अल्लाह का शुक्र अदा किया।
सभी हाजी सऊदी के मक्का से हज मुक़्क़मल करके लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट वापस हुए वहाँ से आज जौनपुर पहुंचे सुतहट्टी बाजार निवासी हाजी ज़ियाउद्दीन शाह को लोगो ने मुबारकबाद पेश करके दुआओं की अपील की और फूल मलाओ से लाद दिया उसके बाद हुए जलसे को सम्बोधित करते हुए उलमाओ ने कहा की काबा अल्लाह का घर है और अल्लाह के घर वही जाता है जिसे अल्लाह अपने घर बुलाना चाहता है, मदरसा खानकाह रशिदिया के छात्रों ने नबी की शान मे नात ओ मनखेतब पेश किया, उलमा ने सामूहिक दुआ मे मुल्क मे अमन चैन और हाजियों के हज को कुबूल करने के लिए दुआ की गयी सभी लोग हज पर जाने वाले यात्री ज़ियाउद्दीन शाह और सितारुन निशां को बाजार भ्रमण कराकर घर लेकर पहुंचे। हज करके लौटे हाजी ज़ियाउद्दीन शाह ने कहा की भारत सरकार के जरिये वहाँ बहुत अच्छा इन्तेजाम किया गया था इसके लिए भारत सरकार की जितनी तारीफ की जाये कम है।इस मौके पर एजाज़ अहमद, साकिब अहमद, मोहम्मद आसिम, कमरुद्दीन शाह, अर्शी, अमजद अटाला,आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments