जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरख नाथ पटेल और खंड शिक्षा अधिकारी मड़ियाहूं डॉ अविनाश सिंह की उपस्थिति में मड़ियाहूं के पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार यादव को विदाई दी गई। कुछ दिनों पहले ही मनोज कुमार यादव का स्थानांतरण अन्य जनपद के लिए हो गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि स्थानान्तरण प्रत्येक कर्मचारी के नौकरी का एक हिस्सा है जिसे हम सभी को पालन करना पड़ता है। पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार यादव ने कहा कि मड़ियाहूं विकास खंड के शिक्षको से मिला स्नेह और सम्मान मेरे लिए अविस्मरणीय रहे गा। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ मड़ियाहूं के अध्यक्ष डॉ विशाल सिंह, मंत्री प्रदीप सूर्या ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, वर्तमान खंड शिक्षा अधिकारी एवं पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी को अंगवस्त्रम एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनोद सिंह, मंत्री देवेंद्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ साकेत सिंह, संयुक्त मंत्री अमित अस्थाना, उपाध्यक्ष नवीन सिंह,अमित मिश्रा भूपेंद्र सिंह, विजय शंकर अखिलेश सिंह महिला उपाध्यक्ष अंजुलता शशांक ,राजकुमार सिंह, नितिन यादव, धर्मपाल सिंह,राघवेंद्र सिंह राजन, विवेक सिंह, महंत लाल,प्रीती मौर्या ,जरीना बानो, सौम्या सिंह, देवेश कुमार, अंकित जैसवाल, अभिषेक पांडेय, आशीष मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments