लायंस क्लब जौनपुर ने कृमि मुक्ति के प्रति लोगों को किया जागरूक



लायंस क्लब जौनपुर ने कृमि मुक्ति के प्रति लोगों को किया जागरूक
मानव स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं पेट के कीड़ेः मो. मुस्तफा
शाहगंज, जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा गोद लिये स्कूल प्राथमिक विद्यालय राजेपुर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अन्तर्गत शिविर आयोजित किया गया जहां बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए पेट के कीड़े की दवा अल्बेंडाजोल की गोली खिलायी गयी। इस मौके पर संस्थाध्यक्ष संदीप गुप्ता ने लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि खुले में शौच न करें, आस-पास सफाई रखें, स्वच्छ पानी व भोजन ग्रहण करें, नाखून साफ व छोटे रखें, अपने हाथ साबुन से धोएं। विशेषकर खाने से पहले और शौच जाने के बाद। सर्विस चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि पेट के कीड़े मानव स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं। यदि इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह समस्या गम्भीर परिणाम सामने ला सकती है। बच्चों के साथ उनके माता-पिता का जागरूक होना जरुरी है। अल्बेंडाजोल की गोली खिलाने से बच्चे एनीमिया के शिकार से बच सकते हैं। मानसिक तनाव से छुटकारा मिलता है। राजनाथ सिंह ने कहा कि यह कीड़ों का संक्रमण खराब स्वच्छता की स्थिति के परिणामस्वरूप होता है। संक्रमित मिट्टी के संपर्क से शरीर में प्रवेश करता है, इसलिए बेहतर स्वास्थ्य के लिए साफ-सफाई व स्वच्छता जरुरी है। इस अवसर पर प्रभाकर उपाध्याय, राजीव श्रीवास्तव, प्रियंका सिंह, हेमलता, शकुन्तला देवी, मनोज चतुर्वेदी, अशोक मौर्य, बीना, उर्मिला देवी, राधेश्याम मिश्र सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments