जौनपुर: जलालपुर थाना क्षेत्र के मरही गांव रविवार को सुबह दस बजे तालाब में हाथ पैर धोते समय फिसल कर गिरने से दो किशोरों की मौत हो गई।एक ही परिवार के दो सगे भाइयों के दो बेटो के एक साथ मौत होने की घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। कक्षा 7 का छात्र 12 वर्षीय अमन पुत्र राजेंद्र राजभर,कक्षा 2 का छात्र 10 वर्षीय आर्यन पुत्र महेंद्र राजभर घर से दूर खेत में रोपे जा रहे धान की बेहन खेत में छिटकर घर आ रहे थे।साथ में आर्यन का छोटा भाई आकाश भी था।रास्ते में मछली पालन करने के लिए खोदे गए तालाब में हाथ पैर धोने लगे तभी एक किशोर फिसल कर गहरे पानी में चला गया।जिसे बचाने गया दूसरा किशोर भी डूब गया।दोनो डूबता देख बाहर खड़ा आकाश शोर मचाते घर भाग कर आया।शोरगुल सुनकर पहुंचे परिजन व ग्रामीणों ने पानी में डूबे दोनो किशोरों को बाहर निकालकर बाबतपुर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सको ने दोनो किशोरों को मृत घोषित कर दिया।एक साथ दोनो बच्चो का शव घर पहुंचते ही सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई।परिजनो के करुणक्रंदन से हर किसी की आंखे नम हो गई।तीन भाईयो में अमन सबसे बड़ा था।वही दो भाईयो में आर्यन सबसे छोटा था।सूचना पर पहुंची पुलिस आवश्यक करवाई में जुट गई।
0 Comments