ज़ैनब अरशद ने सेट जोसेफ स्कूल में किया टॉप , बधाई का लगा तांता

ज़ैनब अरशद ने सेट जोसेफ स्कूल में किया टॉप , बधाई का लगा तांता
जौनपुर । सीबीएससी 10वीं का रिजल्ट रविवार को घोषित किया गया। इसमें सेंट जोसेफ स्कूल की ज़ैनब अरशद ने 96 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में टॉप किया है। 
जौनपुर नगर के मानिक चौक में सेंट जोसेफ स्कूल की छात्रा ज़ैनब अरशद बल्लोच टोला की निवासी है । रिजल्ट जारी होते ही शिक्षक और स्टाफ ने छात्र-छात्राओं को प्राप्त अंक दिखाए। इसके बाद छात्र-छात्राओं के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सभी छात्र-छात्राओं ने स्कूल की टॉपर ज़ैनब अरशद को बधाई दी। विद्यालय के प्रबंधक नोमान खान ने ज़ैनब अरशद को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया ।

Post a Comment

0 Comments