ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया


मानव सेवा को समर्पित विश्व की सबसे बड़ी स्वयंसेवी संस्था रोटरी क्लब जौनपुर व उसकी युवा इकाई रोट्रैक्ट क्लब जौनपुर ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर लाइन बाजार स्थित आई एम ए ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक जौनपुर श्री अजय साहनी जी ने विशेष तौर पर रोट्रैक्ट क्लब के युवाओं में रक्तदान के प्रति उत्साह व जोश को देखकर उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की व अपने महकमे के युवा रंगरूटों को भी इस पुनीत कार्य मे सहभागिता करने का निर्देश दिया । उन्होंने रोटरी क्लब की रक्तदान के प्रति  जागरूकता को समाज के हर तबके तक पहुचाने के लिए भी खुले मन से तारीफ की । इस अवसर पर रोट्रैक्ट अध्यक्ष कुँवर शेखर गुप्ता, जो कि पेशे से अध्यापक हैं लेकिन दिल से समाज सेवी, ने बताया कि कुछ सालों पूर्व घटित घटना के बाद रक्तदान का महत्व महसूस हुआ और उसके बाद से मैं वर्ष में कम से कम 2 बार ऐक्षिक रक्तदान करते रहता हूँ, और जरूरतमंद लोगों की अपनी संस्था रक्त योद्धा के माध्यम से अनवरत रक्तदान कराता आया हूँ। उन्होंने अपनी ऊर्जा का स्रोत और ऐसे कार्यों का श्रेय अपने टीम को दिया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के ब्लड डोनेशन चेयरमैन डॉक्टर अजहर जाफरी जी ने सबको रक्तदान का महत्व विस्तार से समझाया व रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया, उन्होंने बताया कि आपके द्वारा दिया गया एक यूनिट ब्लड कम से कम 3 जिंदगियों को जीवनदान देता है और आपके स्वयं के स्वास्थ्य को भी बेहतर होने में मदद करता है। पूर्व अध्यक्ष रविकांत जी ने बताया कि रक्तदान करने से हृदयरोग की सम्भावनाये कम होती है व अन्य कई बीमारियों से बचने में भी यह लाभकारी होता है। सचिव सूजीत अग्रहरि जी ने समस्त रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया व साथ ही शिविर की जानकारी सोशल मीडिया से मिलने पर स्वैक्षिक रक्तदान करने पहुंचे तिलकधारी महाविद्यालय के युवाओं निकिता मिश्रा व मुनिराज मौर्य को उनके इस पुनीत कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र दिया व आभार व्यक्त किया, उन्होंने बताया कि संस्था आने वाले महीनों में पुनः ऐसा ही एक रक्तदान शिविर आयोजित करेगी । इस अवसर पर केके मिश्र, रविकांत जायसवाल, अमित कुमार पांडेय, नवीन शेखर, रामू अग्रहरि, प्रतीक यादव, संदीप साहू, कुलदीप योगी, संजय जायसवाल, विशाल गुप्ता ने अपनी सक्रिय व सार्थक सुनिश्चित की। शिविर में 50 से ज्यादा रक्तदाताओं ने रक्तदान कर इसे ऐतिहासिक बनाया।

   

Post a Comment

0 Comments