सल्तनत पीजी कालेज में किया गया पौधरोपण

बदलापुर, जौनपुर। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के निर्देशानुसार सल्तनत बहादुर महाविद्यालय में रोवर्स-रेंजर्स एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में बड़ी संख्या में पौधरोपण किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य प्रो. एस.पी. सिंह ने कहा कि वन पृथ्वी के फेफड़े के समान हैं। जीवन का आधार पेड़ ही हैं। मुख्य अतिथि प्रो. ब्रजेन्द्र सिंह ने बताया कि जंगल के बिना जैव-विविधता नष्ट हो जायेगी। विशिष्ट अतिथि प्रो. धीरेन्द्र पटेल ने कहा कि अधिक से अधिक पौधरोपण करके ही हम पर्यावरण संकट से और प्राकृतिक  आपदाओं से बच सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन रोवर्स-रेंजर्स प्रभारी डा. कर्मचन्द यादव ने किया। इस अवसर पर डा. ओम प्रकाश दुबे, डा. सन्तोष सिंह, डा. अभिषेक गौरव, डा. मुमताज अहमद अंसारी, कुशल सिंह, सुनील सिंह, अशोक मौर्य, राकेश पाल, रामजीत यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। महाविद्यालय परिसर सहित नगर क्षेत्र के सरोखनपुर ग्रामसभा में बड़ी संख्या में पौधरोपण कार्य किया गया। इस दायित्व का निर्वहन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी मुमताज अहमद अंसारी ने किया।

Post a Comment

0 Comments