पीएम आवास में वित्तीय अनियमितता एवं भ्रष्टाचार के आरोप में सीएलटीसी बर्खास्त


सीएलटीसी यशवीर सिंह व तत्कालीन एमआईएस आमिर खान के विरूद्ध मुकदमा दर्ज
जौनपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में आपराधिक षड्îंत्र करके वित्तीय अनियमितता एवं भ्रष्टाचार करने वाले डूडा के सीएलटीसी यशवीर सिंह को अपर निदेशक राज्य नगरीय विकास अभिकरण (सूडा) लखनऊ ने बर्खास्त कर दिया। इस आशय की जानकारी देते हुये परियोजना अधिकारी डूडा अनिल वर्मा ने बताया कि आउटसोर्स कर्मचारी यशवीर सिंह को वर्ष 2018 में सूडा लखनऊ द्वारा सीएलटीसी के पद पर यहां आबद्ध किया गया था। श्री सिंह कन्सलटेन्ट एमआईएस के साथ आपराधिक षड्यंत्र करके प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के 7 लाभार्थियों को दुबारा प्रथम किस्त की धनराशि 50-50 हजार तथा 5 लाभार्थियों को दुबारा द्वितीय किस्त की धनराशि डेढ़-डेढ़ लाख एवं 12 ऐसे व्यक्ति जिनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के डीपीआर में शामिल ही नहीं है, (आउट आफ डीपीआर) को प्रथम एवं द्वितीय किस्त की धनराशि तथा 3 लाभार्थियों के प्रथम किस्त की धनराशि दूसरे व्यक्ति के खाते में अवमुक्त कर वित्तीय अनियमिता एवं भ्रष्टाचार किया गया। इस मामले में मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा सीएलटीसी एवं एमआईएस को नौकरी से निकालने एवं नोटिस देकर धनराशि की वसूली करवाने तथा जिलाधिकारी द्वारा इनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराये जाने का आदेश दिया गया। मुख्य राजस्व अधिकारी के निर्देश के क्रम में सीएलटीसी यशवीर सिंह को नोटिस दी गयी है किन्तु श्री सिंह वसूली कार्य के प्रति उदासीन रहे जिसके कारण जिलाधिकारी के आदेश पर सीएलटीसी यशवीर सिंह एवं तत्कालीन एमआईएस आमिर खान के विरूद्ध थाना लाइन बाजार में प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी और आवश्यक कार्यवाही हेतु निदेशक सूडा लखनऊ को सूचित किया गया जिस पर सूडा मुख्यालय ने तत्काल प्रभाव से सीएलटीसी यशवीर सिंह की सेवा समाप्त कर नौकरी से बाहर कर दिया है।

Post a Comment

0 Comments