आर्बिटेªशन निष्पादन वादों के निस्तारण हेतु आयोजित हुई विशेष लोक अदालत

जौनपुर 03 जुलाई 2022 (सू0वि)- माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद व उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्षा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जौनपुर श्रीमती वाणी रंजन अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं कुशल निर्देशन में जनपद न्यायालय परिसर, जौनपुर में 03 जुलाई 2022 को आर्बिट्रेशन विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। विशेष लोक अदालत का शुभारम्भ जनपद न्यायाधीश/अध्यक्षा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जौनपुर द्वारा मॉं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। विशेष लोक अदालत में अपर जनपद न्यायाधीशगण, सिविल जज सी0डि0, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व अपर सिविल जज सी0डि0 प्रथम उपस्थित रहे।


         विशेष लोक अदालत में जनपद न्यायालय के सत्र न्यायाधीशगण द्वारा कुल 255 आर्बिटेªशन निष्पादन वाद नियत किए गए।  


         न्यायालय जनपद न्यायाधीश द्वारा 03 वाद, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम द्वारा 08 वाद, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय द्वारा 01 वाद, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ/विशेष न्यायाधीश ई0सी0 एक्ट द्वारा 03 वाद, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पोक्सो एक्ट द्वारा 01 वाद, अपर जिला जज/एफ0टी0सी0 प्रथम द्वारा 02 वादों सहित कुल 18 मामलों का निस्तारण किया गया। 

Post a Comment

0 Comments