पूर्व चेयरमैन संजय जायसवाल ने रक्षा मंत्री से की शिष्टाचार मुलाकात


आगामी चुनावों सहित राजनैतिक व व्यक्तिगत बिन्दुओं पर हुई चर्चा
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत के लगातार 15 वर्षों के चेयरमैन रहे संजय जायसवाल देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात किये। यह मुलाकात श्री सिंह के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर हुई जहां श्री जायसवाल ने श्री सिंह से शिष्टाचार मुलाकात किया। इस दौरान श्री जायसवाल ने राजनैतिक चर्चा करते हुये आगामी नगर पालिका/पंचायत सहित वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव पर विचार-विमर्श किया। इसी क्रम में श्री सिंह ने जौनपुर के विकास कार्यों, सांगठनिक गतिविधियों सहित अन्य राजनैतिक व व्यक्तिगत बिन्दुओं पर चर्चा करते हुये आगामी सभी चुनावों में अभी से जुट जाने का निर्देश दिया। इस पर भाजपा नेता श्री जायसवाल ने श्री सिंह के आदेश का अक्षरशः पालन करने की बात कही।

Post a Comment

0 Comments