कारगिल विजय दिवस पर अवकाश, विराज सहित तमाम युवाओं ने किया रक्तदान


जौनपुर। आजादी के 75वें वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस वर्ष विजय कारगिल दिवस पर शहीदों की शहादत को याद करते हुए हर वर्ष की भांति अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व जिला संयोजक अवकाश सिंह ने इस वर्ष भी रक्तदान किया। साथ ही कई लोगों से रक्तदान भी करवाया। छात्र जीवन से अभाविप से जुड़कर श्री सिंह विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करते हुए समाज कार्य में सक्रियता के साथ भूमिका निभा रहे हैं। वर्तमान में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हर युवा को अंदर देश प्रेम की भावना होनी चाहिए। हम युवाओं को समाज में रहकर अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए अखंड भारत के पुनः राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका होनी चाहिए। कार्यक्रम संयोजक विराज ठाकुर ने कहा कि लहू देश के नाम पर हम सभी आगे हैं। आजादी के 75वें वर्ष पूर्ण पर अमृत महोत्सव के रूप में रक्तदान शिविर का कार्यक्रम किया गया है। हम युवाओं को बढ़-चढ़कर इसमें भाग लेना चाहिये। इस अवसर पर हेमंत यादव, विपिन यादव, चन्द्र प्रकाश सिंह, विनोद सोनी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments