उप रोकड़िया सत्यव्रत निगम हुए सेवानिवृत्त, साथियों ने आयोजित किया विदाई समारोह



जौनपुर सरकारी सेवा करना हर वर्ग हर युवा की पहली प्राथमिकता में शुमार है ।देश की आजादी से लेकर आज तक लोग हैं सरकारी सेवा को ही वरीयता देते हैं। लोग इस दौरान विभिन्न सरकार द्वारा संचालित है विभागों में काम करते हुए अपने सेवाकाल का बेहतर ढंग से निर्वहन करने की इच्छा रखते हुए काम करते हैं। तो वही सेवा कॉल पूर्ण होने के बाद एक ऐसा समय आता है जब आदमी खुद को भावुकता से रोक नहीं पाता है। जिस ऑफिस में बैठकर अपने तमाम मित्रों शुभचिंतकों के साथ एक लंबा समय गुजारा हो उस आफिस  से विदाई बहुत कठिन होती है।लेकिन ये एक सतत चलने वाली प्रकिया है।उक्त बाते जिला कोषागार से गुरुवार को सेवानिवृत्त हुए उप रोकड़िया सत्यव्रत निगम जी ने अपने साथियों व वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा आयोजित अपने बिदाई समारोह के दौरन कही। इस अवसर पर सहायक कोषाधिकारी प्रमोद कुमार तिवारी ने कहा कि निगम जी ने लगभग 41 साल 4 महीने की सेवा जिला कोषागार कार्यालय में दिया। इस दौरान उन्होंने तमाम उतार-चढ़ाव भी देखे लेकिन अपने धैर्य का परिचय देते हुए सादगी और शालीनता पूर्वक अपनी नौकरी की सेवा पूरा किया। साथ ही सभी कर्मियों से उनका व्यवहार काफी उत्तम रहा है।ये हमेशा सहयोगी प्रवित्त  के रहे सभी को यह सहयोग करते हैं हम लोग इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। वही इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी सुनील कुमार ने उन्हें अपनी बधाई देते हुए कहा कि समय-समय पर ऑफिस आते रहे और लोगों का मार्गदर्शन करते रहें जब भी आवश्यकता हो उन्हें ऑफिस बुलाकर उनसे बेहतर जानकारी सभी लोग ले और उनके तजुर्बे का फायदा उठाएं। इससे पूर्व ऑफिस के सभी साथियों द्वारा उनका माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया साथ ही उन्हें भेंट स्वरूप गीता रामायण उपनिषद की पुस्तकें स्मृति चिन्ह खड़ी छाता आदि भेंट किया गया। वही मुख्य रोकडिया योगेंद्र कुमार सुरेश सिंह व कोषागार के अध्यक्ष दयाराम गुप्ता द्वारा अंगवस्त्रम देकर भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रमोद कुमार तिवारी सहायक कोषाधिकारी योगेंद्र कुमार मुख्य रोकड़िया सुरेश सिंह यादव उप रोकड़िया रमेश चंद सरोज उप रोकड़िया पवन कुमार उप रोकड़िया,  वरिष्ठ पत्रकार विश्व प्रकाश  श्रीवास्तव दीपक वकील साहब गुरुजी मो आजाद खान , मो इस्लाम व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments