चन्द्रशेखर जी जौनपुर को बलिया से कम नहीं मानते थेः वशिष्ठ नारायण

जौनपुर। भारत के प्रधानमंत्री रहे चन्द्रशेखर सिंह की पुष्यतिथि कलेक्टेªट परिसर में स्थित पत्रकार भवन में मनायी गयी जहां मौजूद लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये उनके संघर्ष व जौनपुर के प्रति अथाह प्रेम को याद किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि चन्द्रशेखर जी का जौनपुर से बहुत ही गहरा लगाव था। उन्होंने अपने पूरे राजनीतिक कार्यकाल में कभी भी जौनपुर को बलिया से कम महत्व नहीं दिया। कार्यक्रम संयोजक वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि वह एक प्रखर व राष्ट्रवादी नेता थे। उन्होंने स्वाभिमान से कभी भी समझौता नहीं किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता विरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि चन्द्रशेखर जी को सच्ची श्रद्धाजलि तभी होगी जब उनके बताए रास्ते पर चलें। टीडी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य विरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि उनके छात्र जीवन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक का कार्यकाल काफी रोचक रहा। इस अवसर पर टीडी कालेज के पूर्व प्राचार्य डा. अरुण सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments