डॉ संजय चौबे बने राज कालेज के प्रिंसिपल

जौनपुर । राजा श्री कृष्ण दत्त इण्टर कालेज में डाॅ0 संजय चौबे प्रधानाचार्य, किसान आदर्श राष्ट्रीय इण्टर कालेज, प्रतापगंज जौनपुर का प्रधानाचार्य, राजा श्री कृष्ण दत्त इण्टर कालेज, जौनपुर के पद पर स्थानान्तरण के उपरान्त कार्यभार ग्रहण किए। इस अवसर पर प्राचार्य आर0एस0के0डी0पी0जी0 कालेज डा0 शम्भूराम, पूर्व प्राचार्य आर0एस0के0डी0पी0जी0 कालेज डा0 अखिलेश्वर शुक्ला, विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य डा0 सत्यराम प्रजापति व निवर्तमान प्रधानाचार्य प्रेमचन्द, वरिष्ठ प्रवक्ता श्री अशोक कुमार तिवारी, डा0 अशोक कुमार मिश्र, डा0 रमेश चन्द्र, डा0 विश्वनाथ, श्री गीतम सिंह, श्री रवि प्रकाश सिंह, डा0 ओम प्रकाश शाही, प्रधानाचार्य अशोक इण्टर कालेज, ओम प्रकाश सिंह, डा0 बृजेश कुमार सिंह, श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव, श्री श्रवण कुमार तिवारी, श्री सुबाषचन्द्र मिश्र, श्री राज कुमार सिंह, श्रीमती बिन्दो सिंह, श्रीमती रंजना चैरसिया, श्री परमहंस, श्री मुकेश कुमार गौतम आदि उपस्थित रहे। नवागुत प्रधानाचार्य ने अपने सम्बोधन में विद्यालय के विकास और अनुशासन व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपनी प्राथमिकता में रखा। अन्त में कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्री प्रेमचन्द्र ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments