दबंगों ने प्रधानाचार्य को पीटा, मुकदमा दर्ज

सिद्दीकपुर, जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी गांव मे स्थित एक विद्यालय के प्रधानाचार्य को कुछ दबंगों ने शुक्रवार दोपहर पीटाई कर दी। पीड़ित के तहरीर पर पुलिस प्राथमिकि दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है। जानकारी के अनुसार लपरी गांव में स्थित महंत श्री राम आसरे दास इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य महेन्द्र यादव दोपहर कालेज खत्म होने के बाद अपने घर के लिए जा रहा था। जैसे ही वह लपरी बाजार पहुंचे ही थे तभी जौनपुर की तरफ से दो मोटरसाइकिल से 6 युवक आये और महेन्द्र यादव के ऊपर लाठी-डण्डे से वार कर दिये। महेन्द्र शोर गुल मचाना शुरू कर दिया। शोरगुल की आवाज सुनते ही आस-पास के लोग जुट गये। इतने में मारपीट करने आए युवकों ने मौके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गये। पीड़ित ने बताया कि कुछ दिनों पहले जून महीने में भी कुछ दबंगों ने हमारे प्रबंधक के ऊपर आत्मघाती हमला कर दिया था। तहरीर देने बाद भी पुलिस दबंगों को पकड़ने में नाकाम रही। दबंगों ने फिर से हौसला दिखाते हुये हमला कर दिया। अगर मौका रहते कार्यवाही नहीं हुई तो किसी दिन बड़ी घटना हो सकती है। इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी अवनीश राय ने बाताया कि पीड़ित की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है तथा दबंगों की खोजबीन भी की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments