पेण्टर के बेटे ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक, डीएम ने किया सम्मानित


जौनपुर। जनपद के समोधीपुर निवासी मो. मोबीन के पुत्र आरिफ ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत करके परिवार सहित पूरे जनपद का नाम पूरे देश में चमका दिया। इसके पहले भी इस होनहार ने 2 माह पूर्व प्रदेश स्तर पर सिल्वर पदक लाकर जनपद के गौरव को बढ़ाने का कार्य किया था। बताते चलें कि आरिफ के पिता एक पेंटर हैं। घर की आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं है। उसके बाद भी सुविधाओं के अभाव में आरिफ ने पदक जीत करके उन सभी के रोल मॉडल बनने का काम किया है जो सुविधाओं के अभाव के बावजूद अपने सपने को साकार करने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने आरिफ को कलेक्ट्रेट बुलाकर सम्मानित किया। साथ ही 20000 रूपये की आर्थिक मदद देने के साथ मासिक सहायता देने का भी आश्वासन दिया। इस बाबत पूछे जाने पर आरिफ ने बताया कि उसका अगला लक्ष्य ओलम्पिक में भारत के लिये पदक जीतना है। अब परिवार और गांव के सभी लोग इस आशा में हैं कि यहां के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री इस बच्चे को सहायता पहुंचाकर उसके सपने को साकार करने में उसकी मदद करने का कार्य करें। इस अवसर पर ग्राम प्रधान विजय चौहान, मो. मोबिन, अजमत अली सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments