निपुण भारत के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय प्रधानाध्यापक उन्मुखीकरण कार्यक्रम सकुशल संपन्न


मुफ्तीगंज जौनपुर 22 जुलाई

शुक्रवार की दोपहर स्थानीय ब्लाक  के बाबा प्रसिद्ध नारायण महाविद्यालय बगथरी के प्रांगण में बेसिक शिक्षा तत्वाधान में आयोजित निपुण भारत के अंतर्गत ब्लाक स्तरीय प्रधानाध्यापक उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l आयोजन के मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य डा0 सच्चिदानंद यादव जी रहे l और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ प्रवक्ता डा0 मनीष सिंह और डा0 रविंद्र यादव जी रहे l  कार्यक्रम की शुरुआत डायट प्रवक्ता डॉ सच्चिदानंद यादव और खंड शिक्षा अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र की धुरी हैं, वही देश का भविष्य बनाते हैं। उन्मुखीकरण से उनकी कार्यशैली में प्रखरता आयेगी। डॉ. रविंद्र यादव ने कहा कि शिक्षक द्रोणाचार्य हैं आप से आशा ही नहीं बल्कि विश्वास है कि आप निश्चित ही राष्ट्र को अनगिनत अर्जुन देंगे। खंड शिक्षा अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव ने प्रबंध समिति गठन, आपरेशन कायाकल्प, निपुण भारत के लक्ष्यों पर प्रकाश डाला l कवि हृदय डायट प्राचार्य डॉ सच्चिदानंद यादव जी ने कविताओं और गीतों के माध्यम से अध्यापकों में ऊर्जा का संचार किया l कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री सतीश पाठक ,ब्लॉक मंत्री राम कृपाल यादव ,महेंद्र गुप्ता, राम सिंह राव, अनिल सिंह,सुरेंद्र सिंह संजय सिंह रमेश सिंह रामा आशीष सिंह, मनोज सिंह अनिल शर्मा राजकुमार यादव , इंदु प्रकाश रघुराज चंदन यादव शशि कुमार राय, ममता गुप्ता प्रीति सिंह बंदना प्रजापति ,शौरभ,आदि लोग उपस्थित रहे lकार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी नीरज श्रीवास्तव ने किया।कार्यक्रम का संचालन  रामदुलार यादव ने किया।अंत मे महाविद्यालय के प्रबंधक अशोक सिंह ने सबका आभार प्रकट किया

Post a Comment

0 Comments