बाबा बर्फानी का दर्शन कर शिवभक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद
जौनपुर। नव युवक बोल बम कांवरिया संघ शेषपुर द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जहां हजारों लोगों बाबा बर्फानी का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किये। इस दौरान भक्ति गीतों की धुन पर नृत्य करते हुये शिवभक्त बोल बम एवं हर हर महादेव के जयघोष लगाये जिससे पूरा वातावरण शिवमय रहा। सिविल लाइन रोड पर स्थित शेषपुर में आयोजित भण्डारे में सर्वप्रथम बाबा बर्फानी का रूद्राभिषेक हुआ जिसके बाद पूजन-आरती के साथ भण्डारा शुरू हुआ। इस दौरान कजरी का भव्य मुकाबला भी हुआ जहां तमाम लोगों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल व सम्पन्न कराने में रामानन्द निषाद, गुड्डू निषाद, सभासद कृष्णा यादव, बब्बू निषाद, डब्लू यादव, पिण्टू सहित तमाम लोगों का सहयोग रहा। इस अवसर पर बोल बम कांवरिया संघ के अध्यक्ष सुधीर साहू, सुभाष गर्ग, राम आसरे मोदनवाल सहित तमाम शिवभक्तों की उपस्थिति रही।
0 Comments