थाने के दीवान पर गाली देने व घुसों से मारने का लगाया आरोप
रामपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र फतनपुर (बौरीया) गांव निवासी शिवशंकर यादव ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दरबार मे पहुंचकर मनबढ़ों के ऊपर स्थानीय पुलिस द्वारा कार्यवाही न होने तथा थाने के दीवान द्वारा गाली तथा घुसों से मारने का आरोप लगाया। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी शिवशंकर यादव ने बताया कि बीते 23 जुलाई की शाम साढ़े सात बजे पीड़ित की पत्नी व उसी ग्राम पंचायत के मनबढ़ों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई जिस पर बीच-बचाव करने गये। पति शिवशंकर यादव को कुछ लोग मारपीट कर लहूलुहान कर दिये। पीड़ित को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी के चिकित्सकों ने जिला अस्पताल भेज दिया। जानलेवा हमला के बाद भी हमलावर खुले में घूमकर धमकी दे रहे हैं कि इस बार गोली से मारेंगे। पीड़ित ने बताया कि 29 जुलाई को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर जानमाल के रक्षा की गुहार लगायी।
0 Comments