फूलन देवी का शहादत दिवस मनाकर भामासपा ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

जौनपुर। भारतीय मानव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केवट रामधनी बिन्द के आह्वान पर सोमवार को पूरे देश में 8 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रत्येक जनपद के जिला मुख्यालय पर वीरांगना फूलन देवी का शहादत दिवस मनाया गया। इसी क्रम में जौनपुर जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बिन्द के नेतृत्व में कलेक्टेªट परिसर में शहादत दिवस मनाते हुये राष्ट्रपति को सम्बोधित 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के मौजूद प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा गया। इस मौके पर श्री बिन्द ने कहा कि बिन्द, केवट, निषाद, कश्यप, कहार, राजभर, कोहार, धीमर, मांझी, मझवार, तुरैहा सहित 17 अति पिछड़ी जातियों का आर्थिक व शैक्षणिक विकास रूका है जिन्हें अनुसूचित जाति में शामिल किया जाय। इसी तरह 7 अन्य महत्वपूर्ण मांगें हैं जिनको विचारोपरांत अमल में लाया जाय। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भैया लाल बिन्द, विजय बहादुर निषाद, कैलाश बिन्द, श्याम बहादुर शर्मा, संतोष शर्मा, राम प्रसाद निषाद, संजय बिन्द, गणेश बिन्द, राजेश बिन्द सहित तमाम पदाधिकारी, कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments