कालीकुत्ती, चौक, रासमंडल, रसूलाबाद, कुरचनपुर की हालत बद से बदतर,
जौनपुर। झमाझम सोमवार की शाम हुई बारिश से जहां किसानो चेहरे खिल उठे है वातावरण सुहाना हो गया, वहीं निचले हिस्से में रहने वालों के सामने मुश्किले बढ़ गयी है। आज अनेकों लोगों के घरो में पानी भर गया है, सरकारी कार्यालयों भी बारिश का पानी घुस गया है। सबसे अधिक हालत खराब दिखा डाक बंगला से कलेक्ट्रेट आफिस का इस वीआईपी रोड पर घुटने भर से अधिक पानी भर गया जिसके कारण इस रास्ते पर सफर करने वालों का वाहन फंस गये। आबकारी विभाग भी पानी पानी हो गया।
सावन के दूसरे सोमवार की शाम भगवान इन्द्रदेव प्रसन्न हो गये। शाम करीब चार बजे से झमाझम बारिश शुरू हो गयी। लगभग दो घंटे की बारिश ने नगर पालिका की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दिया। शहर का मुख्य मार्ग से लेकर गलियों तक की नालियां चोक कर गयी। जिसका कारण बारिश का जनता के घरो में घुस गया। कलेक्ट्रेट के आसपास का इलाका भी इससे अछुता नही रहा। लाइनबाजार से कलेक्टेट जाने वाले सड़क पर पानी भर गया। आबकारी विभाग के भीतर तालाब जैसा नजारा दिखाई देने लगा।
उधर कालीकुत्ती समेत कई मोहल्ला पानी की झील में नजर आया।
0 Comments