पौधरोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने की अपील


शाहगंज, जौनपुर। पेड़-पौधों का संरक्षण आवश्यक है। तभी हम आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ पर्यावरण दे सकेंगे, अन्यथा आने वाली पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेंगी। उक्त बातें प्राथमिक विद्यालय राजेपुर विकास खण्ड शाहगंज में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ प्रवक्ता डायट रविन्द्र नाथ यादव ने कही। उन्होंने आगे कहा कि वृक्ष है तो पृथ्वी पर जीवन है। नये दौर में वृक्षों का अंधाधुंध दोहन हो रहा है। यही कारण है कि मौसम में परिवर्तन आ रहा है। पृथ्वी के तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। इसी क्रम में सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि पेड़-पौधे पर्यावरण की अशुद्धियों को सोख लेते हैं और हमें शुद्ध प्राणदायिनी वायु देते हैं। इसकी निरंतरता बनाए रखने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने चाहिए। डायट प्रवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षों का संरक्षण आवश्यक है, इसलिए अपने जीवन में कम से कम दो पौधों का रोपण अवश्य करें। विधालय परिसर सहित पंचायत भवन, मंदिर परिसर, राजेपुर गांव, सड़क व पोखरे के किनारे लगभग 505 पौधों का रोपण कर अन्य लोगों को भी पौधरोपण के लिए प्रेरित किया गया। अन्त में छात्र-छात्राओं एंव ग्रामवासियों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर प्रधान आनन्द सिंह, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष राजनाथ सिंह, सेक्रेटरी मनोज श्रीवास्तव, एआरपी सुभाष चन्द्र यादव, शिक्षक प्रभाकर उपाध्याय, विजय बहादुर यादव, हेमलता, प्रियंका सिंह, शकुंतला देवी, राधेश्याम मिश्रा, आलोक कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments