132 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा, अन्तिम रूप में जुटे विभागीय लोग


रविवार से सुचारू रूप से नगरवासियों को मिलेगी बिजलीः शुभेन्दु शाह
विभागीय सहयोग न मिलने से क्षुब्ध हैं ट्रांसफार्मर लगाने वाले कर्मचारी
जौनपुर। विद्युत वितरण खण्ड के 132 केवीए से जहां पूरे जनपद शहरी क्षेत्र में विद्युत वितरण का कार्य किया कराया जाता है। उक्त विभाग में कार्य कर रहे लाइनमैन लगभग 80 फीसदी कार्यकर्ता मानदेय पर कार्य करते हैं जिन्हें विभाग के कार्यों को सम्पादित करने का अधिकार तो है परंतु उनके ऊपर आने वाली समस्याओं का निदान करने का अधिकार विद्युत विभाग के किसी भी अधिकारी व कर्मचारी का नहीं है। वर्तमान में विद्युत वितरण खण्ड के दो बैकुम फटने और सम्पूर्ण सप्लाई देने वाला ट्रांसफार्मर जल जाने से शनिवार को दूसरे दिन भी विद्युत वितरण का कार्य सही ढंग से नहीं हो सका। विद्युत आपूर्ति न होने पर संचालित व्यवस्थापकों की गड़बड़ी मानकर उपभोक्ताओं में बहुत आक्रोश व्याप्त है। इसी बीच विगत दिन वरिष्ठ लाइनमैन सन्तराम यादव अपने सहयोगियों के साथ जब सब स्टेशन के अन्दर कार्य कर रहे थे तभी कुछ अराजक तत्व वहां पहुंचकर गाली-गलौज करते हुये हाथापाई किये। इतना ही नहीं, उन्हें उठा ले जाने की धमकी तक दे डाली गयी लेकिन विभागीय अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। विभागीय अधिकारियों ने पुलिस में न तहरीर दिया, न किसी प्रकार का आश्वासन अपने कर्मचारियों को दिया और न ही किसी प्रकार की न्यायिक कार्यवाही करायी गयी। इससे विभाग में कार्य कर रहे सभी लाइनमैन क्षुब्ध हैं जिन्हें यह पीड़ा व्याप्त हो चुकी है कि हम विभाग का कार्य करते हैं। रात-दिन के अलावा कभी-कभी पूरी रात हम सभी एक-दो सहयोगी लेकर विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने जाते हैं। यदि इसी तरह उपभोक्ताओं द्वारा हम सभी को प्रताड़ित किया जायेगा या हम सभी को मारा-पीटा जायेगा तो क्या विभाग हम सभी का सहयोग करेगा? यदि ऐसा होता रहा तो विभाग का कार्य विद्युत वितरण का कार्य किस प्रकार सम्भव हो सकेगा? इस पर विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी जनपद के सर्वोच्च अधिकारी यानी जिलाधिकारी द्वारा हम सभी को का सुरक्षा प्रदान हो जिससे हम सभी विद्युत विभाग का कार्य बखूबी कर सके परन्तु यदि ऐसा नहीं होता है तो हम सभी कार्य सम्पादित करने में असमर्थ रहेंगे। विद्युत विभाग के कार्य में अपने कार्य के प्रति समर्पण का जीता-जागता उदाहरण है कि रात्रि में आये ट्रांसफार्मर को लगाकर सिस्टम से पूर्ण समर्पण के साथ लगकर कार्य में जुटे हैं। आशा है कि रविवार से विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से चलने लगेगा। वहीं इस बाबत पूछे जाने पर नवागत एक्सईएन शुभेन्दु शाह ने बताया कि ट्रांसफार्मर लग गया है जिसको लगाने में तमाम सम्बन्धित लोगों का विशेष योगदान रहा। पूरी तत्परता से बाहर जनपद से ट्रांसफार्मर मंगाकर लगवा दिया गया है जो पूरी तरह से फीट बैठ गया है। उम्मीद है कि शनिवार की रात से लेकर रविवार की सुबह तक नगरवासियों को विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से पहले की तरह मिलनी शुरू हो जायेगी।

Post a Comment

0 Comments