राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का द्विवार्षिक अधिवेशन 15 सितंबर को



 

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का द्विवार्षिक अधिवेशन 15 सितंबर को
31अगस्त तक चलेगा कर्मचारी जन जागरण अभियान
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 15 सितंबर 2022 को कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह जौनपुर में परिषद का द्विवार्षिक अधिवेशन संपन्न होगा जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री तथा विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी जौनपुर रहेंगे। तदक्रम में 22 अगस्त से 31अगस्त तक राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद से जुड़े विभिन्न घटक संवर्गों के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यक्रम में अधिक से अधिक सहभागिता हेतु कर्मचारी जागरण अभियान के तहत भ्रमण कर संबंधित विभागों के पदाधिकारियों से मिलना तथा अधिवेशन हेतु सभी को निमंत्रित करते हुए पंजीयन कराने के साथ आवश्यक सहयोग करने का आह्वान करने का अभियान चल रहा है। इस क्रम में आज परिषद के जिला अध्यक्ष एवं जिला मंत्री चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल कलेक्ट्रेट कैंपस में जिला निर्वाचन कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों से मिलने के बाद विकास भवन में डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के अध्यक्ष भरत सिंह एवं मंत्री सुनील गुप्ता, समाज कल्याण कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप मौर्य एवं मंत्री पुनीत कुमार, मत्स्य विकास विभाग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमित एवं मंत्री कामिला खातून, डीआरडीए कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुरेश सिंह एवं मंत्री सुमंत श्रीवास्तव, बाल विकास पुष्टाहार संघ की अध्यक्ष आराधना अस्थाना एवं मंत्री रीता सिंह, अर्थ एवं सांख्यिकी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार राय एवं मंत्री राकेश कुमार यादव तथा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव एवं मंत्री दीपक श्रीवास्तव से मिला। विकास भवन में नियोजन एवं कर्णिक संघ के जिला अध्यक्ष सुजीत सिंह एवं कर्मचारियों के हितरक्षक वरिष्ठ सहायक राजीव कुमार श्रीवास्तव रोशन द्वारा कर्मचारी जागरण अभियान में विशेष योगदान दिया गया। प्रतिनिधिमंडल में जिला सम्प्रेक्षक सभाजीत यादव, डॉ फूलचंद कनौजिया, देवेश कुमार यादव, डॉ प्रदीप सिंह, अमर बहादुर यादव, तेज बहादुर, रामलाल पाल आदि पदाधिकारी शामिल रहे। सभी विभागों में पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अधिवेशन में अधिक से अधिक संख्या के साथ आने का पूरे उत्साह के साथ समर्थन किया गया।

Post a Comment

0 Comments