प्रधान सहायक व तीन पटल सहायक होंगे निलंबित



उत्तर प्रदेश बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग में तबादलों में गड़बड़ी, प्रधान सहायक व तीन पटल सहायक होंगे निलंबित
बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिपिकों का तबादला करने में गड़बड़ी करने वाले पटल सहायकों पर बड़ी कार्रवाई हो रही है। शिक्षा निदेशालय प्रयागराज के एक प्रधान सहायक व तीन पटल सहायकों को निलंबित करने की संस्तुति की गई है। वहीं, 12 मंडलों से गलत सूचना भेजने वाले कनिष्ठ सहायकों पर कार्रवाई करने का निर्देश एडी बेसिक को दिया गया है। बेसिक व माध्यमिक शिक्षा के मंडल व जिला कार्यालयों में तैनात लिपिकों का वार्षिक स्थानांतरण नीति के तहत जून में तबादला किया गया था। कुल 1036 लिपिकों का तबादला हुआ, इनमें से करीब 45 प्रतिशत लिपिक ऐसे थे जो एक ही कार्यालय में 10 वर्ष से अधिक समय से जमे थेलिपिकों ने इन तबादलों में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया, क्योंकि कहीं एक ही पद पर दो लिपिकों का स्थानांतरण हुआ तो कहीं सेवानिवृत्त का सुदूर तबादला आदेश हुआ। इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गई। इसमें सामने आया कि 124 लिपिकों का गलत स्थान पर तबादला हुआ। अपर शिक्षा निदेशक बेसिक अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि अब तक 130 लिपिकों के तबादलों में संशोधन किया गया है। ये गड़बड़ी करने वाले शिक्षा निदेशालय प्रयागराज के प्रधान सहायक ध्रुपराज सिंह, पटल सहायक पवन कुमार, संजय सोनी व अमर प्रताप सिंह को निलंबित करने की संस्तुति अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा प्रयागराज से की गई है।

Post a Comment

0 Comments