इनर व्हील क्लब ने तमाम जरूरतमन्दों मंे बांटी छतरी


जौनपुर। इनर व्हील क्लब जनकल्याण करने के दृष्टिकोण से कार्य करता है। जनकल्याण के लिये समर्पित फुटपाथ पर जीविका उपार्जन के लिये गरीब तबके के लोग जिनके पास छत नहीं है और वह गर्मी एवं मानसून से बचाव हेतु खुद को प्लास्टिक से ढंकने की कोशिश कर रहे हैं, मोची, सब्जी वाले सहित अन्य जरूरतमन्दों को इनरव्हील क्लब ने निःशुल्क छतरी दिया। यह वितरण कार्यक्रम नगर के जेसीज चौराहा एवं लाइन बाजार में किया गया जहां अध्यक्ष मृदुला सिंह ने कहा कि जरूरतमन्दों के लिये कार्य करना ही खुशियों के बीज बोने हेतु प्रेरित करता है। निर्वतमान अध्यक्ष दीपमाला जायसवाल ने कहा कि इण्टरनेशनल इनर व्हील दुनिया के सबसे बड़े महिला सेवा स्वैच्छिक संगठनों में से एक है जो समय-समय पर जरूरतमन्दों की मदद करता रहता है। अन्त में सचिव ममता मिश्रा ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments