किडनी में स्टोन का आपरेशन करके डा. पुनीत कुमार ने पहुंचायी राहत


डा. आलोक यादव के दुर्गा सिटी हास्पिटल में हुआ सफल आपरेशन
जौनपुर। काफी दिनों से आर्थिक, मानसिक एवं शारीरिक रूप से परेशान महिला का आपरेशन करके सर्जन डा. पुनीत कुमार ने जहां उसे राहत पहुंचायी, वहीं उसे नया जीवनदान भी दे दिया। बता दें कि नगर के नईगंज में स्थित दुर्गा सिटी हास्पिटल एवं ट्रामा सेण्टर पर जनपद के चांदपुर निवासी राम केवल यादव की पत्नी राजदेई आयी जहां अस्पताल के संचालक सर्जन डा. आलोक यादव के अनुसार उसकी किडनी में स्टोन है। उन्होंने सर्जन डा. पुनीत कुमार के माध्यम से उक्त महिला के किडनी को बाहर निकाल दिया। पीड़ित महिला के परिजनों के अनुसार वह काफी दिनों से परेशान चल रही थी। इसको लेकर जहां आर्थिक क्षति हो रही थी, वहीं मानसिक एवं शारीरिक समस्याएं भी बढ़ती जा रही थी। आये दिन लोगों का सफल आपरेशन करके मरीजों का जीवन सुगम बनाने वाले डा. आलोक यादव के इस अस्पताल के बारे में जानकारी हुई तो उपरोक्त महिला को दुर्गा सिटी हास्पिटल लाये जहां सर्जन डा. यादव के दिशा निर्देशन में डा. पुनीत कुमार ने सफल आपरेशन करके महिला को शारीरिक राहत पहुंचायी। साथ ही मानसिक एवं आर्थिक समस्याओं का समाधान भी कर दिया। इस बारे में पूछे जाने पर डा. यादव ने बताया कि इस मरीज के किडनी में स्टोन थी जो शुरू में बहुत छोटी थी लेकिन अब निरन्तर बढ़ रही थी जो भविष्य में और भयावह हो सकता था। फिलहाल समय से मेरे पास आयी मरीज का अपनी पूरी टीम के साथ सफल आपरेशन कर दिया गया है। अब यह पूर्व की तरह सामान्य हो गयी है।

Post a Comment

0 Comments