जौनपुर। आजादी का अमृत महोत्सव पखवारा के तत्वावधान में प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर में आरसी यादव एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन छोटे लाल यादव ने विद्यालय में अध्ययनरत सभी बच्चों को शिक्षण सामग्री भारी मात्रा में नोट बुक, पेन आदि का वितरण किया गया। साथ ही सेवानिवृत्त अध्यापकों को अंगवस्त्रम आदि देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ आनन्द यादव, दिवाकर यादव, मंगला मिश्र, सुरेन्द्र विक्रम सिंह, बृजेश यादव, अभिनव श्रीवास्तव, प्रिंस सिंह, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष तेज बहादुर यादव, रेनू यादव, नगीना देवी सहित तमाम अभिभावक उपस्थित रहे। अध्यक्षता ग्राम प्रधान नन्द लाल यादव एवं संचालन राकेश यादव ने किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
0 Comments