बिना ग्लब्स के टीका व वैक्सीन लगा रही एएनएम



सिरकोनी, जौनपुर। एएनएम बिन्दु राय का बिना ग्लब्स व स्प्रिट का इस्तेमाल न करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बिना ग्लब्स के टीका व वैक्सीन लगा रही एएनएम टोकने पर लोगों को धमकी रही है। साथ ही सीएम और डीएम को वीडियो भेजने चुनौती दे रही है। इसके अलावा वह अंदर डलवाने की धमकी दे रही है। ग्रामीणों ने टोका तो महिला एएनएम भड़क गई। 
वायरल वीडियो में मैडम का तेवर देखकर अच्छे-अच्छे लोग डर जाएंगे। बिना ग्लब्स व स्प्रिट के बिना टीकाकरण व वैक्सीनेशन कार्य में लगी एएनएम टोकने पर लोगों को धमका रही है। साथ ही उन्हें सीधे अंदर करवाने की बात कर रही है। बेखौफ एएनएम लोगों को धमकी दे रही है कि वीडियो डीएम और सीएम को भेज दो। 

दरअसल जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेहरू नगर के चांदपुर गांव में टीकाकरण व वैक्सीनेशन अभियान चल रहा था। वैक्सीन की डोज लेने ग्रामीण वैक्सीन सेंटर पहुंचे। यहां कार्यरत महिला स्वास्थ्यकर्मी बिंदु राय बिना ग्लब्स पहने लोगों को टीका व वैक्सीन लगा रही थी। ग्रामीणों ने उनसे आग्रह किया कि आप पहले मास्क व ग्लब्स साथ मे स्प्रिट लगा लीजिये। इतना कहने के बाद एएनएम भड़क गयी। उसके बाद ग्रामीणों को खरी खोटी सुनाने लगी। महिला स्वास्थ्यकर्मी लोगों से कहती रही कि हमको नियम मत सिखाओ, यहां से बाहर निकलो। अगर आपको दिक्कत है तो यहां से जाइए।

 इस दौरान वह चिल्लाकर लोगों से पूछ रही थी कि और यहां किस-किस को दिक्कत हो रही है? आप वीडियो बना लो और जिसको जो बनाना है, वह बना लो। एएनएम ने कहा कि डाल भी देना, जहां डालना है, डाल दो। सीएम और डीएम को डाल दो। तमतमाये एएनएम लोगों को जबरदस्त तरीके से धमकी दे रही है। साथ ही कह रही थी कि आप लोग यहां तमाशा मचाए हुए हैं। इस दौरान किसी ने कुछ जवाब दिया तो एएनएम और भड़क गई।

Post a Comment

0 Comments