पोस्टर एवं रंगोली के माध्यम से छात्राओं ने राष्ट्रीय एकता का दिया संदेश

सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के गांधी स्मारक पीजी कालेज समोधपुर में प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह एवं प्राचार्य प्रो. बीके निर्मल के संरक्षकत्व में आजादी का अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत डा. वन्दना तिवारी के संयोजकत्व एवं नीलम सिंह के सह संयोजकत्व में महाविद्यालय में पोस्टर एवं रंगोली प्रतियोगिता का अयोजन हुआ। पोस्टर प्रतियोगिता में अंशु दीक्षित प्रथम, सुधीर द्वितीय एवं प्रतिभा  ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में सामूहिक रूप से कंचन चौहान, काजल मिश्रा, विवेक, राम आसरे, संध्या, शालिका प्रथम, रूपश्री, सीता तिवारी, सुशीला द्वितीय और शालिनी, चन्दा, अनीता, नेहा तृतीय स्थान पर रहीं। निर्णायक मण्डल में डा. आलोक प्रताप सिंह, डा. लालमणि प्रजापति एवं डा. अविनाश वर्मा ने मुख्य भूमिका निभायी। इस अवसर पर डा. अवधेश मिश्रा, अखिलेश सिंह, जितेन्द्र सिंह, विष्णुकान्त त्रिपाठी, जितेन्द्र कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments