करंजाकला में चार दिवसीय निपुण भारत मिशन का प्रशिक्षण हुआ प्रारम्भ



करंजाकला । आज दिनांक 31अगस्त 2022 को
विकास खण्ड करंजाकला के ब्लॉक संसाधन केंद्र के सभागार में परिषदीय शिक्षको को बुनियादी भाषा एवं गणित में कौशल विकास हेतु चार दिवसीय प्रशिक्षण का प्रथम चरण जौनपुर के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य डॉ सच्चिदानंद यादव की अध्यक्षता में दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना कर प्रारम्भ किया गया ।प्रशिक्षण के उद्घाटन में मुख्य अतिथि जौनपुर डायट के प्राचार्य डॉ सच्चिदानंद यादव व विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ राकेश सिंह, , वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ मनीष सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ आर यन यादव रहे ।मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को बुके देकर खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार यादव ने स्वागत किया। बतौर मुख्य अतिथि डॉ सच्चिदानन्द यादव ने सभी शिक्षकों से अपील कि आप सभी इस प्रशिक्षण को पूरे मनयोग के साथ लें और अपने विद्यालय में बच्चों को पूरी ईमानदारी के साथ साझा करें ।जिससे प्रत्येक विद्यालय निपुण लक्ष्य को हासिल कर,पूरे ब्लॉक को निपुण लक्ष्य को हासिल करते हुए पूरे प्रदेश में जनपद जौनपुर प्रथम स्थान प्राप्त कर सके । डॉ राकेश सिंहने बताया कि जनपद जौनपुर शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रहा है और यहां के अधिकारी और अध्यापक एक साथ मिलकर जौनपुर को निपुण जनपद बनाने में में कार्य करेंगे उन्होंने बताया कि जनपद वाराणसी में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर रहते हुये बेसिक शिक्षा के लिए अध्यापकों के साथ मिलकर बहुत काम किया और हम चाहते है कि हम उसी ऊर्जा के साथ जनपद जौनपुर को भी शिक्षा के क्षेत्र में आगे ले जाये,जौनपुर का सौभाग्य है कि वर्तमान समय में विभाग में चार चार पी ई एस अधिकारी कार्य कर रहे है आपसब इनका सहयोग और मार्गदर्शन लेकर जनपद को शीर्ष पर पहुँचा सकते है ।वरिष्ठ प्रवक्ता मनीष सिंह व डॉ आर एन यादव ने प्रशिक्षण में शामिल हुए सभी शिक्षकों से करंजाकला ब्लॉक को निपुण ब्लॉक बनाने का संकल्प भी दिलवाया ।कार्यक्रम में एसआर जी अखिलेश सिंह , एस आर जी अजय मौर्य, ए आर पी संदीप कुमार चौधरी ,जगदीश यादव ,मनोज सिंह ,अच्छेलाल चौधरी, सतीश मौर्य शिक्षक संगठन से राममूरत यादव , इंदुप्रकाश यादव ,मनोज यादव विजय लक्ष्मी यादव नीतीश , अनिल , शैलेन्द्र पाल, सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे। ।कार्यक्रम का संचालन अतुल सिंह ने किया। अंत मे करजंकला के खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार यादव द्वारा सभी 100 प्रतिभागियों का स्वागत एवं आये हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया गया।

Post a Comment

0 Comments