गरीब, अनाथ, बेसहारा बच्चों का सहारा बना ‘नेकी घर’

सिद्दीकपुर, जौनपुर। करंजाकला ब्लाक क्षेत्र के जमीन पकड़ी गांव में गरीब, अनाथ, बेसहारा लोगों की मदद के लिये ‘नेकी घर’ की पूरी टीम ने ज्ञानवर्धक किताबें देते हुये गरीब महिलाओं व बुजुर्गों को कपड़े दिया। नेकी घर चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष लता सर्वेश मौर्य ने बताया कि सप्ताह में एक दिन (केवल रविवार को) गरीबों, अनाथों, बेसहारों की सेवा के लिए है। इसी क्रम में शहर से सटे ककोर गहना और जमीन पकड़ी के बीच बसे लोगों की पीड़ा को समझते हुये यह शिविर लगाया गया। ‘नेकी घर’ मुहिम टीम के तमाम कार्यकर्ताओं और पूर्व प्रधान के पुत्र सुधीर मौर्या द्वारा कपड़े व किताबें बांटी गयीं। फिर से जरूरत पड़ने पर गरीबों के बीच पहुंचने का वादा भी टीम ने किया। इस अवसर पर कमलेश प्रजापति, संदीप मौर्य, चंदन विश्वकर्मा, जितेन्द्र शर्मा, अरविंद यादव, मुन्ना प्रधान, आंसी साहू, रीना सिंह, डा. आरएन प्रजापति, विनोद पाठक, अंकित मौर्य, लाल प्रकाश राही, मोनू राय, चन्दन यादव, डा. जेपी, डा. सुरेन्द्र सहित पूरी टीम उपस्थित रही।

Post a Comment

0 Comments