श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर दही हाण्डी प्रतियोगिता आयोजित

जंगीपुर खुर्द की टीम ने हाण्डी फोड़कर जीता ईनाम
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जंगीपुर खुर्द चौराहे पर जन्माष्टमी पर दही हाण्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जहां मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव मम्मन ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। तत्पश्चात् उपस्थित टीम के खिलाड़ियों से परिचय लेते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया। इसके बाद जिला पंचायत सदस्य श्याम बाबू यादव ने कहा कि आज के युवा हर खेल में बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्हें हर खेल में बढ़-चढ़कर भाग लें। कार्यक्रम का संचालन कर रहे आदित्य सिंह ने बताया कि गड़ैला, जंगीपुर कला, बहाउद्दीनपुर, पनियारिया, जंगीपुर खुर्द ने दही हाण्डी फोेड़कर 3100 रूपए का ईनाम जीता। इस अवसर पर प्रधान संघ अध्यक्ष चंदन यादव, प्रधान बृजनाथ यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकेशर पाल, राहुल विश्वकर्मा, शैलेन्द्र गुप्ता, सोनू यादव, ऋषि गुप्ता, संगम यादव, मृत्युंजय यादव, विकास मुन्ना सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments