जेसीआई क्लासिक ने आयोजित किया हरितालिका तीज महोत्सव
जौनपुर । शहर की अग्रणी संस्था जेसीआई जौनपुर क्लासिक द्वारा हरितालिका तीज महोत्सव का शानदार कार्यक्रम शहर के प्रतिष्ठित होटल में मनाया गया संस्था की प्रथम महिला एकता गुप्ता ने बताया कि हरितालिका तीज एक ऐसा त्यौहार है जिसे सुहागन महिलाएं मनाती हैं और नख से शिख तक श्रृंगार करती है जिसे सोलह सिंगार भी कहा जाता है इस त्यौहार में भगवान शंकर पार्वती की पूजा की जाती है और माता पार्वती को प्रसन्न करने का पूरा प्रयास किया जाता है ।हरितालिका तीज महोत्सव कार्यक्रम में भक्ति से सराबोर होते हुए गणपति वंदना से कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया एवं भोले बाबा के विभिन्न रूपों के गीत प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण संस्था की महिलाओं द्वारा महाराष्ट्रीयन ,बंगाली एवं दुल्हन ( इन्डियन)लुक के साथ कार्यक्रम में प्रस्तुति दी सोलह सिंगार प्रतियोगिता में विभा गुप्ता ने बाजी मारी नृत्य प्रतियोगिता में दीपशिखा चौरसिया अव्वल रही बंगाली परिधान में प्रीति गुप्ता एवं कविता साहू जी ने पुरस्कार जीता महाराष्ट्रीयन लुक में माही केसरी सर्वश्रेष्ठ रही सबसे आकर्षक लुक के लिए लक्ष्मी सिंह को चुना गया सबसे लंबी मांग भरी की प्रतियोगिता में प्रतिमा गुप्ता प्रथम चुनी गई सर्वश्रेष्ठ भजन गायक का पुरस्कार बबीता उपाध्याय को मिला अंशु श्रीवास्तव को ( इन्डियन)दुल्हन लुक का विशेष पुरस्कार दिया गया कार्यक्रम में जज के रूप में जिले की जानी मानी शख्सियत चित्रलेखा सिंह जी एवं मंजू गुप्ता जी रही संस्था की सभी सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति एवं उनका आकर्षक लुक कार्यक्रम की भव्यता को दर्शाता है रेनू बैंकर द्वारा हरितालिका तीज के पूजन की विधियों एवं फलाहार ग्रहण एवं हरितालिका तीज पर हरे सिंगार के महत्व को बताया कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण एवं शिव पूजन के साथ कराया गया ।
0 Comments