निपुण भारत मिशन का प्रशिक्षण प्रारम्भ


 


मुफ्तीगंज l
विकास खण्ड मुफ्तीगंज के बाबा प्रसिद्ध नारायण महाविद्यालय बागथरी में परिषदीय शिक्षको का बुनियादी भाषा एवं गणित में कौशल विकास हेतु चार दिवसीय प्रशिक्षण का प्रथम चरण प्रारंभ हुआ।प्रशिक्षण के उद्घाटन में मुख्य अतिथि जौनपुर डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ राकेश सिंह रहे।विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ मनीष सिंह,वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ आर यन यादव एंव जिला समन्वयक प्रशिक्षण शोभा तिवारी रही।वतौर मुख्य अतिथि डॉ राकेश सिंह ने बताया कि जनपद जौनपुर शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रहा है और यहां के अधिकारी और अध्यापक एक साथ मिलकर जौनपुर को निपुण जनपद बनाने में में कार्य करेंगे उन्होंने बताया कि जनपद वाराणसी में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर रहते हुये बेसिक शिक्षा के लिए अध्यापकों के साथ मिलकर बहुत काम किया और हम चाहते है कि हम उसी ऊर्जा के साथ जनपद जौनपुर को भी शिक्षा के क्षेत्र में आगे ले जाये,जौनपुर का सौभाग्य है कि वर्तमान समय में विभाग में चार चार पी ई एस अधिकारी कार्य कर रहे है आपसब इनका सहयोग और मार्गदर्शन लेकर जनपद को शीर्ष पर पहुँचा सकते है ।कार्यक्रम में एसआर जी अजय मौर्य, ए आर पी रवि प्रताप राहुल,विकास सिंह ,अखिलेश, जे पी यादव ,शिक्षक संगठन से सतीश पाठक,राजेश सिंह,रमेश रमा आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्रशिक्षण में ममता गुप्ता,निर्मला पाल,कृति तिवारी,आशीष सिंह,शशि राय, शौरभ अस्थाना,चंदन,रघुराज,रवि सिंह, अनिल सिंह,राजेश सरोज, राम सिंह, परमेन्द्र कुमार,अनिल सिंह,अशोक सिंह, कामाख्या राय,कमलेश खटवानी आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन रामदुलार यादव ने किया।मुफ्तीगंज के खण्ड शिक्षा अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव द्वारा आये हुए अतिथियों एवं प्रतिभागी शिक्षकों का स्वागत एव आभार प्रकट किया।

Post a Comment

0 Comments