रक्तदान उत्सवः प्रथम नागरिक से रक्तदाता कार्ड पहुंचाने का कार्य शुरू


आयोजकद्वय विकास तिवारी एवं अतुल सिंह ने सभी के प्रति जताया आभार
जौनपुर। बीते 15 अगस्त को स्वतन्त्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर मुफ्तीगंज बाजार में स्थित डा. राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय में सेना के सम्मान में स्वैच्छिक शौर्य रक्तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ था। उक्त शिविर में कुल 557 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर उत्तर प्रदेश का एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। रक्तदान कार्यक्रम सम्पन्न होने के उपरांत रक्तदान उत्सव के आयोजक विकास तिवारी के नेतृत्व में सदस्यों ने रक्तदाता कार्ड वितरण का कार्य प्रारम्भ कर दिया है। इसी क्रम में शनिवार को रक्तदाता कार्ड व भारतीय थल सेना के ब्रिगेडियर राजीव नागयाल द्वारा जारी प्रशस्ति पत्र जनपद की प्रथम नागरिक अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीकला धनंजय सिंह की अनुपस्थिति में उनके पति पूर्व सांसद धनंजय सिंह को देकर इस नेक पहल की शुरुआत की गयी। कार्यक्रम आयोजकद्वय अतुल सिंह ने कहा कि शिविर में जनपद की प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला समेत कुल 557 लोगों ने रक्तदान करके जनपद का नाम प्रदेश में रोशन किया है। उन्होंने रक्तदान के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में एक नया कीर्तिमान स्थापित करने हेतु कार्यक्रम में आये सभी 557 रक्तदाताओं के प्रति कृतज्ञतापूर्ण आभार जताया है। इस अवसर पर विकास तिवारी, अतुल सिंह, डा. अब्बासी, तुषार श्रीवास्तव, नीरज पाठक, राहुल सिंह, अभय राज, निर्भय सिंह, सोनू रजक, कुलदीप यादव आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments