बदलापुर, जौनपुर। आजादी के 75वें वर्ष पर जहां पूरा देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, वहीं वीरभानपुर के प्रधान डा. छोटे लाल निषाद ने प्राथमिक विद्यालय पर ग्रामवासियों को तिरंगा वितरित किया। तत्पश्चात् उन्होंने बताया कि देश को आजाद कराने में भारत माता के वीर सपूतों ने अपने प्राणों की कुर्बानी देकर देश को स्वतंत्र कराया था। श्री निषाद ने लोगों से घरों पर तिरंगा लगाने के लिये जागरूक किया। इस दौरान प्रधानाध्यापक सुरेश गुप्ता सहित समस्त अध्यापक, बच्चे, ग्रामीण आदि उपस्थित रहे।
0 Comments