नवजात शिशु को ले गया चाइल्ड लाइन टीम




 नौपेड़वा(जौनपुर) बक्शा थाना क्षेत्र के कौली गांव के प्रधान के मशीन पर शनिवार को नवजात शिशु मिलने पर सनसनी फैल गई। बच्चे की रोने की आवाज सुनकर गांव की ज्ञाना देवी पत्नी विजय प्रताप ने पहुँच बच्चे को गोद उठाया तो बच्चे को चींटियां काट रही थी। ज्ञाना साफ सफाई कर बच्चे को सीएचसी अस्पताल ले गई जहां से पूरी तरह स्वस्थ बच्चे को खुद पालने की गरज से थाने पहुँची। 
प्रभारी निरीक्षक ओमनारायण सिंह ने नवजात के मिलने की सूचना 1098 पर चाइल्ड लाइन को दी। दोपहर में सूचना मिलते ही ग्रामसभा कौली में चाइल्डलाइन व मय पुलिस टीम साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर लावारिस बच्चे को अपने सुरक्षा में लेकर मेडिकल परीक्षण कराया गया जिसमें उपनिरीक्षक महेश सिंह शालिनी मौर्या व अनिरुद्ध ने प्रधान अभिषेक सिंह व पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में लिखापढ़ी कर सकुशल नियमानुसार चाइल्डलाइन टीम जौनपुर को सुरक्षार्थ संरक्षण हेतु सुपुर्द किया गया नवजात को देखने के लिए गांव से लेकर थाने तक सैकड़ो लोगों की भीड़ रही जो तरह तरह की चर्चाएं करतें देखे गए।

Post a Comment

0 Comments