भीटा और तालाब की जमीन पर किये गए स्थायी निर्माण पर चला बुलडोजर





जौनपुर

मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के बरहता गाव में तालाब और भीटा की जमीन पर गाव के लोगो द्वारा कब्ज़ा कर पक्का निर्माण कर लिया गया था, जिसमें बेदखली आदेश के बाद आज तहसीदार सुदर्शन कुमार अपने राजस्व टीम और पुलिस बल के साथ बुलडोजर लेकर मौके पर पहुच गए और अवैध निर्माण ढहा दिया। कब्जा करने वालो में गाव के लाल बहादुर पुत्र काशी राम, अच्छेलाल पुत्र जीतलाल, कलावती पत्नी मुन्नीलाल, साहबलाल पुत्र जीत लाल, मोहन लाल पुत्र रूरी, मुन्नुराम पुत्र ठाकुरदीन, संजीव पुत्र तीर्थराज, आदि से तालाब और भीटा खाते की जमीन खाली करवाई गई है ।एस डी एम मछलीशहर राजेश कुमार चौसरिया ने बताया कि खाली कराई जमीन की कीमत है लगभग 40 लाख है।
इधर तहसील प्रशासन की इस कार्यवाही से सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मच गया है ।

Post a Comment

0 Comments