जौनपुर : इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का हुआ बहराइच तक रूट विस्तार





शाहगंज।

  क्षेत्र वासियों के लिए अच्छी खबर है कि अब यहां से बहराइच जाना आसान हो जायेगा। रेलवे ने वाराणसी से गोंडा के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का रूट विस्तार किया है। अब यह ट्रेन वाराणसी से वाया गोंडा बहराइच के लिए चलेगी। बता दें कि इससे पहले बहराइच की यात्रा करने वालों को गाड़ी बदलनी पड़ती थी।पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 21 अगस्त से ट्रेन संख्या 14213/14 वाराणसी से बहराइच के बीच चलेगी।
पहले यह ट्रेन गोंडा से वाराणसी के बीच ही चलती थी लेकिन लंबे समय से इसे बहराइच तक बढ़ाने की मांग की जा रही थी। कोरोना काल के पहले से ही रेलवे ने इस ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया था लेकिन बीते 9 अगस्त से इसका वाराणसी से गोंडा के बीच परिचालन फिर शुरू हुआ था। पूर्वोत्तर रेलवे के नोटिफिकेशन के मुताबिक यह ट्रेन बहराइच से सुबह सवा पांच बजे प्रस्थान करेगी और गोंडा होते हुए दोपहर 01.40 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन वाराणसी से दोपहर 02.10 बजे छूटेगी और रात में 09.45 बजे बहराइच पहुंचेगी। शाहगंज और खेतासराय स्टेशन पर इसका समय पहले की तरह ही रहेगा। वाराणसी जाने वाली ट्रेन पहले की ही तरह शाहगंज से दोपहर 11.10 बजे और खेतासराय से 11.25 बजे छूटेगी। इसी तरह बहराइच जाने वाली ट्रेन खेतासराय से दोपहर 03.31 बजे और शाहगंज से 03.46 बजे रवाना होगी।

Post a Comment

0 Comments