धूमधाम से मनाया गया कान्हा का जन्मोत्सव

धूमधाम से मनाया गया कान्हा का जन्मोत्सव
नव युवक दल ने प्रसाद का किया वितरण
शाहगंज, जौनपुर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में नगर में जगह-जगह कृष्ण की बाल लीलाओं की झाकियां सजाई गयीं तो वहीं मेन रोड पर स्थित राधाकृष्ण मंदिर को बहुत ही आकर्षक ढंग से सजाया गया। हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की, आरती कुंज बिहारी की श्री गिरधर कृष्ण मुरारी की रात्रि के 12 बजते ही इन जयघोषों से पूरा नगर ही भक्तिमय हो गया। भक्तगण अपने आराध्य देव भगवान श्रीकृष्ण की आरती गाते हुए मस्ती में झूमते हुए नजर आये। भजन कीर्तन के माध्यम से भी लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। नगर में स्थित अन्य मंदिरों को भी बहुत ही आकर्षक ढंग से सजाया गया। ग्रामीण क्षेत्र नटोली में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही। लोग अपने घरों में भी विभिन्न प्रकार की झाकियां सजा कर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को मनाया। नव युवक दल द्वारा बनाये गये पंडाल में भगतों का जमावड़ा रहा। संस्थाध्यक्ष सचिन राजभर एवं विकास लाला, पंकज, पप्पू राजभर ने मिलकर पूरे गांव वालों को प्रसाद वितरण किया। शाहगंज पूर्वी कौड़िया मेन रोड मनमोहक झांकियां भगवान कृष्ण और राधा का नित्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष अनुभव जायसवाल, कार्यक्रम संयोजक रंजित अग्रहरी, भंडार आयोजक एस. अग्रहरी, राजकमल जायसवाल, व्यवस्थापक वेद प्रकाश जायसवाल, सभासद संदीप मोदनवाल, रविशंकर, रोशन, संजय, अमन, सोनू, करन, गोपाल, अन्ना, विनोद गब्बर, गोलू, राहुल मोदनवाल आदि उपस्थित रहे। कलाकारों में कृष्ण रवि अग्रहरि, अमित सोनी, राधा सुमित सोनी, शंकर आकाश कुमार, पार्वती नीतीश कुमार, सुदामा संजय मोदनवाल रहे।

Post a Comment

0 Comments