पुरानी पेंशन बहाल कराना है अटेवा का लक्ष्य – सुबाष सरोज



 

चन्दन सिंह व इंदुप्रकाश यादव की अध्यक्षता में सुबाष सरोज बने अटेवा पेंशन बचाओ मंच जौनपुर के जिला संगठन मंत्री ।
पुरानी पेंशन बहाल कराना है अटेवा का लक्ष्य – सुबाष सरोज
अटेवा जौनपुर की आज पेंशन जागरूकता सहयोग सदस्यता अभियान की बैठक कैम्प कार्यालय जौनपुर में की गयी।
बैठक में सर्वसम्मति से सुभाष सरोज को अटेवा जौनपुर का जिला संगठन मंत्री मनोनीत किया गया, नाम का प्रस्ताव जिला मीडिया प्रभारी इंदु प्रकाश ने व अनुमोदन जिला संयोजक चंदन सिंह ने किया!
सुभाष सरोज ने आभार जताते हुए पेंशन जागरूकता अभियान मे समस्त पदाधिकारियों द्वारा उत्साह पूर्वक सहयोग की सराहना की। सभी ब्लाको मे सदस्यता अभियान की शुरुआत प्रारंभ की जा चुकी है।शिक्षक कर्मचारियों मे गजब का उत्साह दिख रहा है।उन सब को लग रहा है कि पेंशन का संघर्ष केवल अटेवा ही कर रहा है l न्याय पंचायत वार सदस्यता अभियान की जिम्मेदारी दी जाए निजीकरण की खामियों लोगो को आगाह किया और पुरानी पेंशन बहाली की माँग को दुहराया !
बैठक मे जिला मीडिया प्रभारी इंदु प्रकाश यादव ने सभी लोगो से अटेवा से जुड़ कर पेंशन की लड़ाई को मजबूती देने की अपील की!
बैठक में जिला संयोजक चंदन सिंह ,महामंत्री संदीप चौधरी , कोषाध्यक्ष टी एन यादव डा कृपा निधि यादव, डा हरे कृष्ण सिंह, रत्ती लाल निषाद, डा रजी अहमद, मनीष यादव, आनंद निषाद, डॉ राजेश उपाध्याय, शांत सिंह धीरेंद्र प्रताप , अतुल मिश्रा, कृष्ण कुमार मौर्य , संदीप यादव, प्रमोद प्रजापति आदि पेंशन विहीन साथी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments