देश को नशामुक्त करने की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर ने दिलाई शपथ

जौनपुर l आज दिनांक 17/08/2022 को कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने "नशामुक्त भारत अभियान" कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यालय  में उपस्थित सभी खंड शिक्षा अधिकारी,कर्मचारियों,अध्यापको व उपस्थित अभिभावकों को भारत को नशामुक्त करने के लिए प्रतिज्ञा कराई। डॉ गोरखनाथ पटेल ने कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की ऊर्जा होती है तथा युवाओ की शक्ति का देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होता है। अतः यह अतिआवश्यक है कि नशामुक्ति भारत अभियान में सर्वाधिक संख्या में युवा जुड़े । देश की इस चुनौती को स्वीकार करते हुए हम आज नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एकजुट होकर प्रतिज्ञा करे कि न केवल समुदाय, परिवार, मित्र,बल्कि स्वयं को भी नशामुक्त कराएंगे क्योकि बदलाव की शुरुआत अपने आप से होनी चाहिए। इसलिए आइए हम सब मिलकर अपने जिले/राज्य को नशामुक्त कराने का दृढ़ निश्चय करे। इस अवसर पर रजनीश श्रीवास्तव, विजय शर्मा,उमाकांत , अवध नारायण , दुर्गेश पटेल, व अधिक संख्या में लोग उपस्थित हुए।

Post a Comment

0 Comments